किशनगंज /सागर चन्द्रा
आरपीएफ जवानों ने भटकी बच्ची को परिजनों के हवाले किया है। दरअसल टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के फर्राबाड़ी निवासी नौ वर्षीय सादानी अपने दादा के साथ डिब्रूगढ़ हावड़ा स्पेशल से कोलकाता जाने के लिए किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची थी। एस 4 में दोनों का बर्थ भी आरक्षित था। लेकिन ट्रेन पर सवार होने के दौरान सादानी प्लेटफार्म नंबर दो पर छूट गई।
सादानी को रोते बिलखते हुये प्लेटफार्म पर बदहवास भटकता देख आरपीएफ जवानों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर आरपीएफ अधिकारियों ने परिजनों से संपर्क किया।
सूचना के बाद किशनगंज पहुंचे परिजनों से आवश्यक जानकारी व कागजी कार्रवाई करने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। भटकी बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू उमड़ पड़े। परिजनों ने रूंधे गले से कहा – थैंक्यू आरपीएफ।




























