एक युवक की घटना स्थल पर ही हुई थी मौत
किशनगंज /सागर चन्द्रा
अर्राबाड़ी के निकट सड़क दुर्घटना में घायल दूसरे युवक की भी मौत हो गई। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के गौरामनी वार्ड नंबर 13 निवासी 22 वर्षीय रेहान पिता औलाद अली ने सिलीगुड़ी स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर वापस किशनगंज लौट गए।
सोमवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। बताते चलें कि गत शुक्रवार को अर्राबाड़ी के निकट पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए थे।
घटना में गैरामारी गाँव निवासी दिलनवाज उर्फ प्रिंस की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। जबकि घायल रेहान को इलाज के लिए सिलीगुड़ी स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 177