देश :रिया चक्रवर्ती सहित अन्य के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा किया दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर रिया चक्रवर्ती सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।मालूम हो कि जो एफआईआर दर्ज की गई है । उसमें रिया चक्रवर्ती और उसके पिता एवं परिवार वालों को आरोपी बनाया गया है।वहीं ईडी ने भी रिया चक्रवर्ती को नोटिस भेज कर हाज़िर होने कहा है ।मालूम हो कि रिया पर सिकंजा अब कसता जा रहा है ।

गौरतलब हो कि पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत के पिता के के सिंह ने जो एफआईआर दर्ज कराई थी उसमें जिन लोगों को आरोपी बनाया गया था , उन्हीं लोगों को सीबीआई ने भी अपनी एफआईआर में आरोपी बनाया है। रिया चक्रवर्ती के अलावे उसके पिताजी इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोभिक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरिंडा, श्रुति मोदी के साथ-साथ अन्य को आरोपी बनाया गया है।

देश :रिया चक्रवर्ती सहित अन्य के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा किया दर्ज