कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख के पार
देश/डेस्क
देश में 24 घंटो में मिले कोरोना मरीजों की संख्या अब तक की रिपोर्ट में सर्वाधिक है ।मालूम हो कि देश में 62,538 नएमरीज मिले है जिसके बाद देश में कुल
संक्रमित मरीजों की संख्या 20,27,075 हो गई है ।वहीं अभी 6,07,384 सक्रिय मरीज है । जबकि 13,78,106 ठीक हो चुके है ।देश में बीमारी से मरने वालो की संख्या बढ़ कर 41,585 हो चुकी है ।मालूम हो कि 24 घंटे में 886 लोगो की मौत देश भर में बीमारी की वजह से हुई है
आईसीएमआर के मुताबिक 6 अगस्त तक जांच किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 2,27,24,134 है । जिसमें 5,74,783 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया ।
Post Views: 183