मोदी सरकार ने धान सहित अन्य फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी को दी मंजूरी,किसानों को मिलेगा लाभ 

SHARE:

डेस्क :प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने विपणन सत्र 2023-24 के दौरान सभी स्वीकृत खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दिया है।

मालूम हो की धान में 143 रुपए प्रति क्विंटल,मक्का 128,अरहर 400,बाजरा 150 ,मूंग 803, उड़द 350,मूंगफली 850,सूरजमुखी के बीज 360,तिल 805, काला तिल 447,कपास 540 सहित अन्य फसलों के एमएसपी में भी बड़ी बढ़ोतरी की गई है जिससे किसानों को अत्यधिक लाभ होने की उम्मीद है ।

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की एमएसपी में वृद्धि किसानों को उचित पारिश्रमिक मूल्य उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय बजट 2018-19 की अखिल भारतीय भारतीय औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर एमएसपी तय करने की घोषणा के अनुरूप है। 

वही कहा गया की बाजरा (82%) के बाद तुअर (58%), सोयाबीन (52%) और उड़द (51%) के मामले में किसानों को उनकी उत्पादन लागत पर अपेक्षित लाभ सबसे अधिक होने का अनुमान है। शेष अन्य फसलों के लिए किसानों को उनकी उत्पादन लागत पर कम से कम 50% मार्जिन प्राप्त होने का अनुमान है।वही जारी प्रेस विज्ञप्तिं में बताया गया की देश में 2022-23 के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 330.5 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष 2021-22 की तुलना में 14.9 मिलियन टन अधिक है। एमएसपी में वृद्धि किए जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा की बीते 9 वर्षों में किसान भाई-बहनों के हित में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसी कड़ी में आज सरकार ने खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इससे अन्नदाताओं को उपज का लाभकारी मूल्य मिलने के साथ ही फसलों में विविधता लाने के प्रयासों को भी बल मिलेगा। 

सबसे ज्यादा पड़ गई