डेस्क :बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है ।वरीय आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है।
मालूम हो की केके पाठक को शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है ।मालूम हो की श्री पाठक अभी मद्ध्य निषेध की जिम्मेदारी थी ।वही के.के. पाठक महानिदेशक, बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान ,बिपार्ड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे ।
जबकि संजय कुमार अग्रवाल को कृषि विभाग का सचिव बनाया गया है ।वही चेतन प्रसाद को जलसंसाधन विभाग ,जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ को गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है .साथ ही दीपक कुमार सिंह सहकारिता विभाग के मुख्य सचिव बनाए गए है ।वही खान विभाग के प्रमुख सचिव परमार रवि भाई मनु को बनाया गया है ।
विजयलक्ष्मी एस को पशु संसाधन विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।वंदना प्रेयसी को वन पर्यावरण विभाग का सचिव बनाया गया है।असीमा जैन को लघु संसाधन विभाग का विशेष सचिव और बी राजेंद्र को श्रम संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।
वही प्रतिमा रानी को दरभंगा का उप विकास आयुक्त बनाया गया है ।जबकि आरोपों से घिरे प्रत्यय अमृत को आपदा प्रबंधन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है ।मालूम हो की प्रत्यय अमृत अभी स्वस्थ विभाग और पथ निर्माण विभाग के मुख्य सचिव के पद पर आसीन थे ।