किशनगंज :संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/इरफान

जिले के पोठिया कांग्रेस कमिटी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता इनामुल प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा की गई ।

बैठक में बिहार प्रदेश कॉन्ग्रेस के महासचिव इरशाद हुसैन मुख्य रूप से शामिल हुए और इस मौके पर श्री हुसैन ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा की भाजपा और जदयू गठजोड़ की सरकार बिहार से इस बार जा रही है। नीतीश सरकार चारों ओर से फेल हो चुका है।

श्री हुसैन ने कहा कि बिहार में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है ,साथ ही प्रवासी मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है एवं कोरोनावायरस के लक्ष्ण वाले मरीज इलाज के लिए परेशान है । श्री हुसैन ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधि व्यवस्था पूरी तरह फेल है ।बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी,युवा कांग्रेस के सरफराज आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

किशनगंज :संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक