कटिहार :पंचायत का तालिबानी फरमान ,महिला को निर्वस्त्र कर बनाया गया वीडियो ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/ रितेश रंजन

कटिहार में पंचायत के तालिबानी फरमान से प्रेमी प्रेमिका में दशहत ,प्रेमिका के जीजा ने प्रेमी के मां को नग्न कराया बनाया वीडियो और गाँव मे घुमाया,पति को भी पिट पिट कर किया घायल ,इलाके में सनसनी ,पुलिस मामले की जांच में जुटी

कटिहार में प्रेमी युगल द्वारा अपने पसंद से शादी रचाने पर लड़की के घर वालों ने लड़का के माता-पिता के साथ गलत आचरण किया है ।पीड़ित के मुताबिक लड़की की जीजा ने लड़का के मां को निर्वस्त्र कर जबरन वीडियो बना लिया और बेटा को हाजिर नहीं करने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी है। जिसे लेकर पीड़ित लड़का के माता पिता ने कोढा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा कर न्याय की गुहार लगाई है ।

मालूम हो कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर की इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नक्कीपुर के रहने वाले दो प्रेमी युगल ने अपने मर्ज़ी से शादी रचा लिया था, जिसके बाद गांव पंचायत इस शादी को नामंजूर करते हुए लड़का और लड़की को अपने-अपने घर भेज दिया था ।

मगर इस बीच लड़की के जीजा ने अपने सहयोगियों के साथ लड़का के घर पहुंच कर उसके साथ मारपीट करना चाहा ।लेकिन लड़का फरार था, आवेश में आकर लड़की के जीजा ने उसके पिता को मारपीट करते हुए मां को निर्वस्त्र कर वीडियो बना लिया और जल्द बेटा को हाजिर नहीं करने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी दिया। फिलहाल दोनों दंपति ने कोढ़ा थाना में इस बारे में मामला दर्ज करा दिया है।एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि  मामला दर्ज कर लिया गया है और  जल्द महिला के बयान के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी । घटना के बाद पीड़ित काफी भयभीत है ।

कटिहार :पंचायत का तालिबानी फरमान ,महिला को निर्वस्त्र कर बनाया गया वीडियो ,जांच में जुटी पुलिस