किशनगंज /सागर चन्द्रा
लीची तोड़ने के दौरान पेड़ की ऊंची टहनी टूट जाने से एक युवक जमीन पर गिरकर घायल हो गया। घटना में टेउसा ढ़ेकसरा निवासी निरंजन पासवान का बांया पैर बुरी तरह से टूट गया और उसे गंभीर चोटें भी आई।
पीड़ित के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आसपड़ोस के लोगों की मदद से घायल निरंजन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।






























