चाय की खेती का प्रचार प्रसार करेगी राज्य सरकार,पौधे का किया जायेगा वितरण -कृषि मंत्री

SHARE:

सर्किट हाउस में कृषि मंत्री ने नियुक्ति पत्र का किया वितरण

किशनगंज /प्रतिनिधि

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत एक दिवसीय दौरे पर आज किशनगंज पहुंचे जहां उन्होंने धूमनिया स्थिति दफ्तरी चाय बागान का जायजा लिया।चाय बागान में उद्योगपति राजकरण दफ्तरी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया साथ ही चाय किसानों को हो रही समस्याओं से अवगत करवाया है।वही कृषि मंत्री ने स्थानीय सर्किट हाउस में कई लोगो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया । श्री सर्वजीत ने कहा की पूरी दुनिया आज जलवायु परिवर्तन से परेशान है जिसे देखते हुए चौथा कृषि रोड मैप लाया गया है ।

श्री सर्वजीत ने कहा की हम लोग बड़े पैमाने पर चाय के पौधे का उत्पादन करेंगे और उसे किसानों के बीच वितरित करने का निर्णय लिया गया है ।वही उन्होंने कहा की सरकार ने चाय की खेती के प्रचार प्रसार का निर्णय लिया है और हाईवे पर चाय की तस्वीर लगाई जाएगी ताकि लोगो को यह पता चले की किशनगंज में चाय की खेती होती है । श्री सर्वजीत ने कहा की अगले महीने फिर से वो किशनगंज आयेंगे और किसानों के साथ बैठक करेंगे की उन्हे चाय की खेती में कहा और क्या कठिनाई हो रही है ।

वही उन्होंने कहा की किसानों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मक्के की बीज का वितरण किया जायेगा। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की भारत सरकार के मंत्री धर्म के प्रचार के अलावे कोई काम नही करते ।वही उन्होंने डिमांड के अनुरूप खाद की आपूर्ति नहीं करने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया है ।

कृषि मंत्री ने कहा की हम अगर जनवरी में दस लाख मैट्रिक टन खाद मांगते है तो उसे वो मार्च में पूरा करते है ।वही उन्होंने दौरे के उद्देश्य के लेकर कहा की किसानों के दर्द को समझने वो आए है ।इस मौके पर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री,राजद जिला अध्यक्ष कमरूल हुदा,मनीष दफ्तरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई