फारबिसगंज में एक ही रात में आधे दर्जन दुकानों में चोरी।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/सुमन ठाकुर

लोगो ने उठाया गस्ती पुलिस पर सवाल।

फारबिसगंज में इन दिनों चोरी घटना फिर बढ़ने लगी है। चोरों का हौसला इतना बलन्द है कि प्रशासन का भी ख़ौफ़ नही दिखता है।

अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख से ऊपर की नकदी व सामान की चोरी किया है। फारबिसगंज शहर के सदर रोड ज्योति मौड़ धनलक्ष्मी ज्वेलर्स सहित पान मसाला एवं मार्केटिंग गेट के समीप मनिहारा दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही फारबिसगंज आदर्श थाना के दरोगा वीरेन्द्र कुमार सिंह व टाइगर मोबाइल टीम पवन ओर पंकज घटना स्थल पहुंच आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।

इस चोरी से स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी है। उनलोगों का कहना है आखिर गस्ती पुलिस जब गस्ती करती है तो किस तरह से चोरी की घटना घट रही है। धनलक्ष्मी जेवलर्स के मालिक भूषण सोनी ने कहा कि यह चौथी चोरी है दुकान में आजतक चोर रही पकड़ा पाया है।

घटना शुक्रवार देर रात की है । वही अन्य दुकानदारों का कहा कि जब प्रशासन के आवास पर चोरी की घटना घट जाती है और घटना के चार दिन के बाद भी पुलिस को कुछ हाथ नही लगी तो आम लोगों के दुकानों की सुरक्षा का क्या गारेंटी।

बतादें की शहर के धनलक्ष्मी ज्वेलर्स के अलावे गौतम पान मसाला, शिव जी पान मसाला एवं मार्केटिंग यार्ड के समीप एक मनिहारा दुकान में चोरी की गई। अज्ञात चोरों ने गेट को काट कर एवं ताला तोड़ कर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि घटना में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बताया किअज्ञात चोर में बच्चे भी शामिल हैं। इस पर भी निगाहें रखी जा रही है।

फारबिसगंज में एक ही रात में आधे दर्जन दुकानों में चोरी।