किशनगंज:धनतोला में आगामी 19 मार्च से गायत्री महायज्ञ का होगा आयोजन, किया गया भूमि पूजन

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में दिघलबैंक प्रखण्ड के आदर्श गावँ धनतोला में आगामी कार्यक्रम 24 कुंडीय नव चेतना गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव 19 मार्च से 21 मार्च तक होने जा रहा है । शनिवार को गायत्री परिवार द्वारा धनतोला के दुर्गा मंदिर में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। यज्ञ की महत्ता पर चर्चा करते हुए ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने कहा कि यज्ञ किसी एक व्यक्ति से संपन्न नहीं हो सकता है।

इसकी सफलता के लिए सबों की भागीदारी एवं सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने आम जनों से गायत्री महायज्ञ में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि मार्च में जिले में दिघलबैंक ओर टेढ़ागाछ प्रखण्ड में 24 ओर 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ शांतिकुंज हरिद्वार के सानिध्य में होने जा रहा है । जिसकी तैयारी आयोजन समिति ओर स्थानीय परिजन के सहयोग से किया जा रहा है । दोनों जगहों में भूमि पूजन सम्पन्न हो गया है । निर्धारित तिथि में दोनों जगहों में अनुष्ठान विद्वानों की टोली के सहयोग से सम्पन्न किया जाएगा ।


ट्रस्टी सुदामा राय ने कहा कि इस महा आयोजन में जिले सभी गायत्री परिजन श्रद्धालु आयोजन स्थल में सम्मिलित होंगे । वर्तमान समय में विश्व के सामने बड़ा संकट है और यज्ञ के माध्यम से इस वैश्विक संकट से उबरने के लिए परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने व्यक्ति निर्माण से समाज निर्माण राष्ट्र निर्माण के साथ विश्व निर्माण का सूत्र दिया है।जिस पर चलते हुए विचार क्रांति अभियान के माध्यम से यज्ञीय जीवन शैली को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम यज्ञ है।इस यज्ञ कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के संस्कार निशुल्क कराए जाएंगे।


इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य पंचानंद गणेश जिला प्रतिनिधि गौरी शंकर त्रिमूर्ति रामवरन सिंह तुलसी सिंह शिव कुमार सिंह सीता देवी अरुणा देवी उमा देवी गेंद देवी चेत नारायण सिंगज बैधनाथ भगत विजय लाल गणेश गायत्री परिवार के परिजन व स्थानीय सदस्य मौजूद थे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई