किशनगंज :उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिचुआबाड़ी में संचालित पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण संपन्न,बच्चों को दिए गए प्रमाण-पत्र

SHARE:

पोठिया(किशनगंज)राजकुमार


बिहार राज्य भारत स्काउट ओर गाइड व जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर पोठिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिचुआबारी में संचालित पांच दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हुआ।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया नेमुल हक उपस्थित थे।

शिविर में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को प्रशिक्षक के रूप में मौजूद जिला प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह के द्वारा गांठ,स्काउट गाइड नियम,प्रतिज्ञा, बायां हाथ मिलाना,आत्मरक्षा से जुड़ी जानकारी,बच्चों में अनुशासन की भावना,स्काउट गाइड का इतिहास, पिरामिड निर्माण,प्राथमिक उपचार एवं अन्य कई विषयों का प्रशिक्षण दिया।

समापन के दौरान छात्र छात्राओं को स्कार्फ पहनाकर स्काउट गाइड की दीक्षा देते हुए जन हित एवं देश हित में कार्यों को करने की शपथ भी प्रशिक्षक के द्वारा दिलाई गई एवं स्थानीय मुखिया नेमुल हक व प्रधानाध्यापक जफीर आलम के हाथों प्रशिक्षित छात्र-छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से सहायक शिक्षक सोहराब आलम,सहित विद्यालय के शिक्षकगण व बच्चों के अभिभावकगण मौजूद रहें।

सबसे ज्यादा पड़ गई