माता-पिता एवं गुरू की सेवा करने से ही मिलता है भगवान: बाबा अमरजीत साहेब जी महाराज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झुनकी मुसहरा पंचायत स्थित कजलेटा में श्री श्री 108 संत शिरोमणि स्वामी शिवनारायण जी संत समाज के द्वारा आयोजित दो दिवसीय 16 वाँ किशनगंज जिला अखिल महाअधिवेशन सोमवार को सौहार्दपूर्ण व भक्तिमय माहौल में सम्पन हो गया।मालूम हो कि दो दिवसीय महाधिवेशन रविवार की प्रातःकालीन सत्संग के साथ आरम्भ हुआ था।जो सोमवार को संध्या कालीन सत्संग के साथ शांतिपूर्ण सम्पन हो गया।इस महाधिवेशन के अंतिम दिन के प्रातः कालीन व संध्या कालीन सत्संग में स्वामी शिवनारायण जी संत समाज के वर्तमान संत बाबा अमरजीत साहेब जी महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा कि माता-पिता एवं गुरु की सेवा करने से ही भगवान मिलते हैं।मनुष्य तन भाग्य से मिलता है।

इस तन के लिए भगवान भी लालायित रहते हैं।इस तन में रहकर ही सेवा-भक्ति करने का अवसर मिलता है।सब कुछ अपने पास ही है,भगवान तो अपने अंदर में ही हैं,लेकिन मनुष्य अज्ञानता के कारण भगवान को इधर उधर खोजने में भटकते रहते हैं।सेवा-भक्ति,साधना,ध्यान, तप, योग, और सत्कर्म कर ही मुक्ति मिल सकती है

।महाधिवेशन के अंतिम सत्र में माल्यार्पण का कार्यक्रम किया गया।इस दौरान किशनगंज के पूर्व विधायक सिकंदर सिंह,टेढ़ागाछ प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख रामेश्वर प्रसाद सिंह,सत्संग समिति के कोषाध्यक्ष नवीन कुमार व अन्य ने बाबा अमरजीत साहेब जी महाराज को माल्यार्पण किया।अधिवेशन को लेकर ग्रामीणों में भी जबरदस्त उत्साह का माहौल देखे गये। इस कार्यक्रम को सफलता बनाने लिए स्थानीय ग्रामीणों एवं साधकों ने भी साफ- सफाई सहित अन्य कार्यों में जुटे रहे।मंच संचालन शिक्षक जीवेश्वर प्रसाद सिंह कर रहे थे।

माता-पिता एवं गुरू की सेवा करने से ही मिलता है भगवान: बाबा अमरजीत साहेब जी महाराज