दहेज की मांग को लेकर पति और ससुराल वालो पर महिला ने प्रताड़ना का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा


बहादुरगंज थाना क्षेत्र के रंगामनी गांव निवासी महिला ने पति और ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता जोहरा खातून के लिखित शिकायत पर महिला थाना में पति और ससुराल वालों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व महिला का विवाह बहादुरगंज निवासी मंजर आलम के साथ हुआ था।

शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा।कुछ दिनों बाद पति और ससुराल वाले दहेज स्वरूप एकलाख रुपये , जेवरात आदि की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर गत 17 फरवरी को पति और ससुराल वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे आसपड़ोस के लोगों ने मामले को शांत कराया। घटना के बाद पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंच गई।

दहेज की मांग को लेकर पति और ससुराल वालो पर महिला ने प्रताड़ना का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!