सुपौल:बैंक से रुपया निकालकर घर जा रही महिला से झपटमारों ने लूटे 40 हजार रुपए,महिला हुई घायल

SHARE:


बेटे की शादी के लिए जमा किए थे 40 हजार रुपए


छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत


भीमपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर बाइक सवार झपटमारों ने बीओआई बैंक से रुपये निकालकर घर जा रही एक महिला से 40 हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गया । इस दौरान झपटामार के द्वारा रुपये छीनने में पीड़ित महिला काफी चोटिल हो गयी। मालूम हो की थाना क्षेत्र के जीवछपुर वार्ड 9 की रहने वाली महिला गीता देवी अपने पति छुथहरू मुखिया के साथ शुक्रवार की दोपहर लगभग 11 बजे अपने बाइक बीआर 50 के 3808 से अपने पुत्र सुनिल मुखिया की शादी के लिए रुपये निकालने भीमपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा गई हुई थी ।

वहाँ बैंक से 40 हजार रुपया निकालने के दौरान दोनों पति -पत्नी अपने बाइक से घर लौट रहे थे इसी क्रम में थाना से महज 200 मीटर पूरब एक मीट की दुकान के पास एनएच 57 पर पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात झपटमारों ने महिला के केस बैग समेत बैंक से निकाले गये 40 हजार रुपये लूट कर नरपतगंज की और भाग निकला । रुपये झपटने के क्रम में पीड़िता गीता देवी बाइक से गिरने के कारण चोटिल होकर जख्मी भी हो गई ।


पीड़िता ने बताया कि अपने पुत्र की शादी के लिए पैसे निकालने वो बैंक गई हुई थी। पैसे निकाल कर आने के क्रम में झपटमारों के द्वारा 40,000 रुपया उनसे झपट कर छीन लिया गया । उसी क्रम में उनका आधार कार्ड  व पासबुक जो मनी बैग में था वो भी लेकर भाग निकला। पीड़िता ने बताया कि झपटामार बाइक पर मास्क लगाए हुआ था जिस कारण वह उनका चेहरा नही देख सकी थी । इधर, घटना के बाद पीड़िता गीता देवी के पति छुथरूर  मुखिया ने भीमपुर थाना में लिखित आवेदन देकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है । जिसको लेकर पुलिस तत्क्षण भीमपुर पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

पूरे मामले पर भीमपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस जांच अभियान में जुटी हुई है । कहा कि जगह जगह सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ।और जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे ।