कटिहार /रितेश रंजन
कोरोना से मौत के बाद 24 घंटा से एंबुलेंस में ही पड़ा रहा , कोरना पीड़ित मृतक का शव ।प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों ने शव को लेने से इंकार कर दिया जिसके बाद 24 घंटे से भी अधिक समय तक शव यू ही पड़ा रहा ।वहीं कटिहार सदर अस्पताल भी उधेड़बून में है कि क्या किया जाए ।

लोगो के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला अधिकारी तक मामले की जानकारी दी गई। लेकिन प्रशासन को कोई उपाय नहीं सूझ रहा है । घटना के बारे में बताया जा रहा है बारसोई थाना क्षेत्र के रहने वाले दंपति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन लोगों को इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था,जहां पति की मौत हो गई पति के शव के साथ एंबुलेंस से कटिहार पहुंचने के बाद पत्नी और बेटा शव लेने के लिए मना कर दिया और अब इसी हालत में 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है ।
शव को लेकर कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं होने से एंबुलेंस कर्मी भी परेशान रहे ।वहीं घंटी बीत जाने के बाद जिला पदाधिकारी कंवल तनुज की पहल पर शव का अंतिम संस्कार किया गया है ।पूरे मामले पर राजद नेता अंशु पांडे ने कहा कि स्वास्थ विभाग पूरी तरह लापरवाह हो चुकी है और स्थिति दयनीय है ।अंत मे प्रसाशनिक पहल पर कोविड पॉजिटिव शव का दाह संस्कार मनिहारी के गंगा तट पर हुआ है