यूपी : श्री राम मंदिर भूमि पूजन से पूर्व सुरक्षा एजेंसियों को जारी किया गया अलर्ट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

यूपी/अम्बरीष सिंह

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है ।सूत्रों के मुताबिक अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन से पहले उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है । सूत्रों की माने तो  खुफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि 5 से 15 अगस्त के बीच आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं. यूपी के सभी जिलों के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

दूसरी तरफ भूमि पूजन से पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ  ने सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक की है. सीएम ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश  दिए हैं ।

सीएम ने अधिकारियों को भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर हर जिले में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. भूमि पूजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं । शरारती व असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के भी निर्देश दिए गए हैं ।

मालूम हो कि प्रयागराज ,वाराणसी ,सहित तमाम जिलों को अलर्ट कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो । यूपी सरकार सुरक्षा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती ।

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने यूपी में आतंकी हमले का अलर्ट भेज दिया है । बताया जा रहा है कि ये आतंकी साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर हो रही है. अफगानिस्तान से ट्रेनिंग पाए हुए फिदायीन के जरिये हमले की साजिश रची गई है ।इस वक्त इंडो नेपाल बॉर्डर सीमा पर SSB के साथ UP ATS भी सक्रिय की जा चुकी है. 

यूपी : श्री राम मंदिर भूमि पूजन से पूर्व सुरक्षा एजेंसियों को जारी किया गया अलर्ट