देश/डेस्क
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में अब तक मिलने वाले मरीजों की संख्या ने आज सभी रिकॉर्ड तोड दिए है ।मालूम हो कि देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 52,123 मामले सामने आए हैं और 775 लोगों की मौत हुई है।
जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 15,83,792 हो गई है । जिसमें 5,28,242 सक्रिय मामले है वहीं 10,20,582 ठीक हो चुके हैं ।बीमारी से देश के अलग अलग राज्यो में अभी तक कुल 34,968 लोगो की मौत हुई है ।
आईसीएमआर के मुताबिक 29 जुलाई तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 1,81,90,382 है, जिसमें 4,46,642 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया है ।
Post Views: 174