किशनगंज प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का शेड्यूल किया गया जारी ,9 फरवरी को होगा उद्घाटन

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में क्रिकेट का ऐतिहासिक टूर्नामेंट “किशनगंज प्रीमियर लीग” का आयोजन किया जा रहा है।जिसका आगाज दिनांक 9 फरवरी को होगा।किशनगंज के रुइधासा मैदान में सुबह 10 बजे उद्घाटन समारोह होगा।किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री और पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद किशनगंज पैंथर्स और किशनगंज टाइटन्स के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा।आपको बता दें कि आईपीएल की तर्ज पर केपीएल(किशनगंज प्रीमियम लीग)का आयोजन होगा।

इस ऐतिहासिक आयोजन मे जिले के 128 क्रिकेटर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।जबकि इस प्रतिस्पर्धा के लिए जिले से 191 खिलाड़ियों ने निबंधन करवाया था।इस भव्य आयोजन में बिहार रणजी टीम के कई स्टार खिलाड़ियों के साथ साथ हेमंत ट्रॉफी खेलने वाले बिहार के कई खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।बिहार रणजी के कप्तान आशुतोष अमन,विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले स्टार क्रिकेटर बिहार रणजी के उपकप्तान सकीबुल गनी,आलराउंडर सचिन सिंह,रणजी टीम के विकेटकीपर विपिन सौरभ,इमरान नजीर,नवाज खान,कुमार रजनीश,पीटर मरांडी,राजेश सिंह,सूर्यवंशम,नवीन यादव, फहीम सरवर,रवि शर्मा,मंगल महरूर आदि नामी क्रिकेटर भी इस टूर्नामेंट में मैच खेलेंगे।

मालूम हो की प्लेइंग इलेवन में किशनगंज के 7 खिलाड़ी और राज्य स्तर/बिहार रणजी टीम के 4 खिलाड़ी खेलेंगे।ऐसा माना जा रहा है कि बिहार में इस तरह का यह पहला आयोजन होगा।

आयोजन को आकर्षक बनाने के लिए आईपीएल की तर्ज पर ही आठ टीमें बनी है।इन टीमो का नाम क्रमशः किशनगंज रॉयल्स,किशनगंज नाईट राइडर्स,किशनगंज सुपर किंग,रॉयल राइडर्स,किशनगंज वॉरियर्स, किशनगंज पैंथर्स,फेमस फाइटर्स,किशनगंज टाइटनस रखा गया है।सभी टीमो में किशनगंज के 16 और राज्य स्तर के 6 कुल 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

मैन ऑफ द मैच को चांदी के सिक्के तो मैन ऑफ द सीरीज को बजाज पल्सर 125 cc की बाइक(एक्स शोरूम) दी जाएगी।साथ ही विजेता टीम को नकद 1 लाख ₹ और उपविजेता टीम को नकद 61 हजार ₹ की इनाम राशि प्रदान की जाएगी।बेस्ट बल्लेबाज को रेड कैप और बेस्ट गेंदबाज को ब्लू कैप के सम्मान से नवाजा जाएगा।

मैच दिन के 11 बजे से शुरू होगा और 19 ओवरों का मैच होगा।8 टीमो को A और B दो ग्रुप में बांटा गया है।जिनके बीच कुल 12 लीग मैच होंगे ,दोनो ग्रुप के शीर्ष में रहने वाली 2 टीमो के बीच 2 सेमीफाइनल मैच होंगे।सेमीफाइनल की दोनो विजेता टीम के बीच फाइनल खेला जाएगा।टूर्नामेंट को और आकर्षक बनाने के लिए दो टॉप टीमो की भिड़ंत किशनगंज पुलिस इलेवन से करवाई जाएगी।हालांकि इन दोनों मैच से श्रृंखला प्रभावित नही होगी।कुल मिलाकर इस आयोजन में 17 मैच खेले जाएंगे।दोनो ग्रुप के दो अंतिम लीग मैच एक ही दिन खेले जाएंगे।जो क्रमशः दिन के 9:00 बजे से और दूसरा मैच 1:30 बजे खेला जाएगा।

केपीएल के एडमिनिस्ट्रेटर संजय जैन ने बताया कि जिले में होनहार खिलाड़ियों की कमी नही है।कुल191 खिलाड़ियों ने इस प्रतिस्पर्धा के लिए निबंधन करवाया था।किंतु 8 टीम होने के कारण निबंधित सभी खिलाड़ियों को हम इस आयोजन का हिस्सा नही बना सके,जिसका हमे अफसोस रहेगा।फिर भी 191 में 128 खिलाड़ियों को टीम के स्पॉन्सर्स ने चुना है।श्री जैन ने कहा कि जिन खिलाड़ियों का चयन नही हुआ है उन्हें निराश नही होना है।आगामी सीजन 2 में ज्यादा से ज्यादा जिले के खिलाड़ियों को मौका मिले इसका हम विशेष ध्यान रखेंगे।यह आयोजन जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपने खेल के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करने वाला मंच होगा।श्री जैन ने बताया कि बिहार स्तर के सिर्फ 4 खिलाड़ी ही प्लेइंग इलेवन में होंगे।उनसे हमारे उभरते खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।आपको बता दें कि इसलिए प्रतिस्पर्धा में बिहार स्तर के बड़े खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।


मैच के शेड्यूल इस प्रकार हैं:-


ग्रुप A
9/2 किशनगंज टाइटन्स बनाम किशनगंज पैंथर्स
10/2 रॉयल राइडर्स बनाम किशनगंज वरियर्स
11/2 किशनगंज पैंथर्स बनाम किशनगंज वरियर्स
12/2 किशनगंज टाइटन्स बनाम रॉयल राइडर्स
13/2 किशनगंज टाइटन्स बनाम किशनगंज वरियर्स सुबह 9 बजे से
13/2 किशनगंज पैंथर्स बनाम रॉयल राइडर्स सुबह 1:30 बजे से

ग्रुप B
14/2 किशनगंज नाईट राइडर्स बनाम किशनगंज रॉयल्स
15/2 किशनगंज सुपर किंग्स बनाम फेमस फाइटर्स
16/2 किशनगंज रॉयल्स बनाम किशनगंज सुपर किंग्स
17/2 किशनगंज नाईट राइडर्स बनाम फेमस फाइटर्स
18/2 किशनगंज नाईट राइडर्स बनाम किशनगंज सुपर किंग्स
18/2 किशनगंज रॉयल्स बनाम फेमस फाइटर्स

पहला सेमीफाइनल
19/2 ग्रुप A की टॉप टीम बनाम ग्रुप B की सेकेंड लास्ट टीम के बीच
दूसरा सेमीफाइनल
20/2 ग्रुप B की टॉप टीम बनाम ग्रुप A की सेकेंड लास्ट टीम
21/2 पहली सेमीफाइनलिस्ट बनाम पुलिस इलेवन(फ्रेंडली मैच)
22/2 दूसरी सेमीफाइनलिस्ट बनाम पुलिस इलेवन(फ्रेंडली मैच)

फाइनल एवम पुरस्कार वितरण
23/02

सबसे ज्यादा पड़ गई