कटिहार/रितेश रंजन
कोरोना से निपटने के लिए फिलहाल बिहार में लॉक डाउन जारी है,इस बीच केवल जरूरी सेवा छोड़कर सब कुछ बंद होने की सरकार द्वारा आदेश जारी है लेकिन कटिहार के मनसाही प्रखंड स्थित मवेशी हाट का नजारा कुछ अलग ही है ।
हालांकि कुर्वानी के पर्व बकरीद के बावजूद जिस तरह की रौनक बाजार में होना चाहिए वैसा रौनक इस साल नहीं होने की बात बाजार से जुड़े लोग कह रहे हैं लेकिन फिर भी सोशल डिस्टेंस और मास्क कल्चर को लेकर इस मवेशी हॉट में जो नज़ारा है उसे देख कर तो ऐसा ही लगता है कि मानो प्रशासनिक फरमान सिर्फ कागजों तक ही सिमटा हुआ है।

कानून की धज्जियां उड़ाने वाले लोग भी मानते हैं मास्क पहनना तो जरूरी है लेकिन वह क्यों नहीं पहने हैं और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां क्यों इस बाजार में उड़ाया जा रहा है इसका कोई मुकम्मल जवाब उनके पास भी नहीं है।बकरी विक्रेता मो सिताबुल भी मानता है कि मास्क लगाना चाहिए ।लेकिन लोग नहीं लगा रहे है वहीं हाट इंचार्ज विपिन कुमार का कहना है कि भीड़ भाड़ हो ही जाता है क्या किया जाए ।