भीषण आग के दौरान बीएसएफ जवानों ने त्वरित कारवाई करते हुए आग को फैलने से रोका ,बड़ा हादसा टला

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि


सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान न सिर्फ सीमा पर राष्ट्र विरोधी तत्वों के मसूबों को नाकाम कर रहे है बल्कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी कर रहे है ।
साथ ही महानिरीक्षक, बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर, कदमतला अजय सिंह के गतिशील नेतृत्व में सीमावर्ती आबादी को सुरक्षा की भावना पैदा कर रहे हैं और मानवीय सहायता प्रदान कर रहे हैं।


उसी क्रम में मंगलवार की मध्य रात्री को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के भटगाच सीमावर्ती गांव के घनी आबादी वाले क्षेत्र में पुआल के ढेर में लगी भीषण आग में सीमा पर रहने वाले लोग मदद के लिए उत्तर बंगाल फ्रंटियर में सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ किशनगंज के अंतर्गत 17 वीं वाहिनी बीएसएफ के बीओपी चकलागाच से संपर्क किया और आग बुझाने की मदद माॅंगी। तत्पश्चात, बीओपी चकलागाच के सीमा प्रहरी तत्काल आग बुझाने वाले उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग को आस-पास के क्षेत्र में फैलने से रोका ।

फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों व बीएसएफ के दमकल दल की मदद से भीषण आग पर काबू पाया गया। बीएसएफ जवानों की इस त्वरित कार्रवाई ने आसपास के कई घरों को आग फैलने से बचाया । सीमावर्ती ग्रामीणों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों ने बीएसएफ की इस त्वरित प्रतिक्रिया की काफी सराहना की।

नोट :संकेतक तस्वीर इंटरनेट से प्राप्त ।

सबसे ज्यादा पड़ गई