बीएसएफ जवानों ने तस्करी के मवेशी के साथ बांग्लादेशी तस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एक भारतीय तस्कर भी गिरफ्तार


बांग्लादेशी टका और मोबाइल भी किया गया बरामद

किशनगंज /सागर चन्द्रा

भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों ने तस्करी के चार मवेशियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में से एक भारतीय नागरिक है तो दूसरा बांग्लादेशी नागरिक।

किशनगंज सेक्टर मुख्यालय अंतर्गत बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में स्थित कौलीगढ़ बीओपी में तैनात 72 वीं बटालियन के जवानों ने दोनों तस्करों को उसवक्त गिरफ्तार किया जब वे चारों मवेशियों को चोरी छिपे भारत से बांग्लादेश ले जा रहे थे।

बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के निर्माणचतुर हरिपुर निवासी 23 वर्षीय अब्दुल रोह पिता अजीजुल रहमान के साथ साथ बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के चैघरी गांव निवासी 55 वर्षीय अंसुर रहमान पिता इराफत अली की तलाशी के दौरान उनके पास से 50 बांग्लादेशी टका और 01 मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें ग्वालपोखर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बीएसएफ जवानों ने तस्करी के मवेशी के साथ बांग्लादेशी तस्कर को किया गिरफ्तार