किशनगंज :ठाकुरगंज स्टेशन परिसर में रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग, सौंपा गया ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रदीप कुमार शर्मा

अमृत भारत योजना के तहत चयनित आदर्श स्टेशन ठाकुरगंज परिसर में प्रसिद्ध साहित्यकार रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर रेल यात्री समिति के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा है।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के रूप में ठाकुरगंज नगर के पूर्व उप मुख्य पार्षद कृष्ण सिन्हा, वार्ड 5 के नवनिर्वाचित पार्षद बबलू दास, वार्ड 10 के नवनिर्वाचित पार्षद अमित सिन्हा, व अन्य मौजूद थे।

मालूम हो किआदर्श स्टेशन ठाकुरगंज पहुंच कर मंडल रेल प्रबंधक के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में ठाकुरगंज आदर्श रेलवे स्टेशन परिसर में विश्व विख्यात कवि साहित्यकार दार्शनिक एवं साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कहा गया की ठाकुरगंज नगर का नामांकरण रविंद्र नाथ टैगोर के नाम पर किया गया था और इसे देखते हुए स्टेशन परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित कर सम्मान प्रदान किया जाना चाहिए।

किशनगंज :ठाकुरगंज स्टेशन परिसर में रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग, सौंपा गया ज्ञापन