किशनगंज /विजय कुमार साह
किशनगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी पर्व सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर फतेहपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। टेढ़ागाछ फतेहपुर मुख्य मार्ग सीमा सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच के दौरान मेन रोड से आवागमन करने वाले बिना हेल्मेट व बिना कागजात के चलने वाले चालकों को रोका गया।
साथ ही जांच करते हुए हिदायत देते हुए छोड़ा गया। बिना हेल्मेट के वाहन का परिचालन कर रहे लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा हेतु हेल्मेट का अवश्य प्रयोग का निर्देश दिया गया। एएसआई विशिष्ट राम के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया और आगामी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर आम जनों से अपील भी की गई।


Post Views: 153