भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत स्थित बेलागंज का मामला
छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत स्थित बेलागंज गांव से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है जहां सगे माता-पिता ने अपने 16 वर्षीया नाबालिग पुत्री को मारपीट कर घर से भगा दिया जो बीते सोमवार की रात से पड़ोसी के यहां रहने को विवश है। मामलें को ले नाबालिग पड़ोसी महिला के साथ थाने पर जमी रही और न्याय की गुहार लगाती रही।
मामले में पीड़िता ने बताया कि बीती रात तकरीबन 09 बजे माता-पिता व चाचा ने मारपीट कर यह कहते हुए भगा दिया कि तुम मनोज मुखिया के बेटे से शादी कर उसी के घर में रहो। रात भर नाबालिग मनोज मुखिया के घर उनकी पत्नी अरुणा देवी के साथ रही जो सुबह से भीमपुर थाने के शरणागत है। थाने पर मौजूद अरुणा देवी ने बताया कि पति व पुत्र की अनुपस्थिति में रात के 9 बजे नाबालिग के पिता व चाचा आदि लड़की लेकर आए और तोड़ फोड़ करते हुए मारपीट की।
इधर, नाबालिग के परिजनों ने बताया कि लड़की के आचरण से वे लोग दो-ढाई साल से परेशान हैं। वह लगातार लड़के द्वारा मुहैया कराए गए मोबाइल पर संपर्क में रहती है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला है जो अन्यत्र शादी के लिए राजी नहीं हो पा रही है। जबकि मनोज मुखिया का पुत्र मिथिलेश कुमार भी अन्यत्र रिश्ता तय होने पर बिगाड़ देता है। इसलिए अब वह उसी के साथ उसी के घर में रहे। इधर, किशोरी का कहना है कि वह नाबालिग है और उसका उक्त लड़के के साथ किसी प्रकार का संबंध नहीं है।
हकीकत चाहे जो भी हो यह तो पड़ताल का विषय है। लेकिन नाबालिग को इस प्रकार घर से निकाल देना कहां तक उचित है। अहम सवाल यह भी कि यदि नाबालिग प्रेम प्रसंग में है भी तो बिना दोनों की सहमति से विवाह केसे हो? सवाल यह भी कि यदि दोनों शादी के लिए राजी हो भी जाते हैं तो नाबालिग होने की वजह से कानून इसकी इजाजत नहीं देता। अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस या समाज उक्त मामले का समाधान कैसे और किस तरह निकाल पाती है। फिलहाल नाबालिग लड़की पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।





























