किशनगंज /प्रतिनिधि
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। युवा दिवस के प्रथम चरण में स्टेडियम से लेकर माता गुजरी यूनिवर्सिटी तक मैराथन दौड़ आयोजित किया ।जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा युवतियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को डॉ दिलीप कुमार जायसवाल निदेशक मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी एवं अमित मंडल विभाग संयोजक, दीपक चौहान जिला संयोजक ने पुरस्कृत किया ।

वही दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया। मैराथन दौड़ का विधिवत उद्घाटन त्रिलोक चंद जैन एवं टीटू बड़वाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।मालूम हो की
मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग के विजेता विकास कुमार, अमरदीप चौहान एवं बालिका वर्ग की विजेता प्रीति कुमारी रही।
वही इंडोर स्टेडियम में शतरंज प्रतियोगिता भी बच्चों के बीच आयोजित की गई जिसमें दर्जनों बच्चों ने भाग लिया जिन्हे पुरस्कृत किया गया ।वहीतीसरे चरण में उच्च विद्यालय में विवेकानंद जी की जीवनी पर लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।मैराथन दौड़ का संचालन एसएसबी के जवानों के साथ साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता अमित कौशिक, मृत्युंजय कुमार, देव कुमार, साहिल कुमार, धीरेन पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।































