किशनगंज :पोठिया पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चोरी की घटना का किया उद्भेदन ,बिजली विभाग का पूर्व प्राइवेट मिस्त्री निकला ट्रांसफार्मर चोर

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

ट्रांसफार्मर चोरी के मामले का पोठिया थाना पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर उद्भेदन करने में सफलता हासिल किया है। मालूम हो की बिजली विभाग का पूर्व मिस्त्री ही ट्रांसफार्मर चोर निकला है ।एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की पोठिया विद्युत प्रशाखा द्वारा एक जनवरी को 16केवी ट्रांसफार्मर चोरी होने के संबंध में मामला दर्ज करवाया गया था ।

जिसके बाद पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर त्वरित कारवाई करते हुए सब्बीर पिता जमाल निवासी बुधरा ,पोठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सब्बीर द्वारा बताया गया कि उसने ट्रांसफर्मर को इस्लामपुर, पश्चिम बंगाल में बेचा दिया गया है। तत्पश्चात् आरोपी सबीर द्वारा बताये गये व्यक्ति उत्तम के इस्लामपुर स्थित बर्तन दुकान पर उक्त सामान की बरामदगी हेतु छापामारी की गयी।

छापामारी के दौरान उनके दुकान से चोरी की गई ट्रांसफर्मर के उपकरण करीब 29 कि0ग्रा0 तांबा तार को बरामद कर लिया गया । जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया की सब्बीर ने अपने चार सहयोगियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था ।

मालूम हो कि शब्बीर पूर्व में बिजली विभाग में प्राइवेट मिस्त्री का काम कर चुका है। पुलिस के द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है ।छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष निशाकांत, पु०अ०नि० कलीम आलम, प्रदीप कुमार, सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई