भूख से विचलित मजदूर कहा करने लगे छीना झपटी पढ़िए ।

SHARE:

कटिहार / रितेश रंजन

कटिहार स्टेशन पर श्रमिक ट्रैन आने के बाद जैसे ही ट्रेन रुकी कुछ लोग आपस में ही छीना झपटी शुरू हो गई । कोरोना से ज्यादा बड़ी भूख की बीमारी की ये तस्वीरें आपको कर सकती है विचलित ।

मालूम हो कि अन्य प्रदेशों से लगातार अप्रवासी कटिहार पहुंच रहे हैं ।

मजदूरों के लिए तमाम व्यवस्था के दावे के बीच। कटिहार रेल जंक्शन से एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा हैं, जो रेलवे के व्यवस्था से जुड़ी सोशल डिस्टेंस पर सवाल खड़ा कर रहा है,वायरल होते वीडियो पर दावा किया जा रहा है कि खाना और पानी लेने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन में ये अफरा-तफरी मची है ।हालाकी रेल प्रशासन ने इसकी पुस्टि नही कर रहा है।लेकिन सवाल उठता है कि तमाम व्यवस्था के बावजूद इस तरह की तस्वीर क्यो आई ।

सबसे ज्यादा पड़ गई