किशनगंज /राजेश दुबे
विधान पार्षद सह एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल के किशनगंज के ठाकुरगंज में 1और कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद लोगो से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है । श्री जायसवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज सेंटर किशनगंज में पहले से 8 कोरोना पॉजिटिव रोगियों की सेवा एवं इलाज़ चल रहा है। अभी एक और कोरोना पॉजिटिव रोगी मिला है। सभी कोरोना पॉजिटिव रोगी का सेवा एवं इलाज ज़िला प्रशासन की मदद से मेडिकल कॉलेज में होता रहेगा । श्री जायसवाल ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सभी रोगी स्वस्थ होकर अपने घर जाएंगे साथ ही इस महामारी के दौर में हमलोग अपनी जिम्मेवारी निभाते रहेंगें। श्री जायसवाल ने जिले वाशियो से जिला प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है ।
Post Views: 213