किशनगंज में 5000 से अधिक को किया गया क्वार्नटीन 7370 का किया गया सत्यापन ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

किशनगंज जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा उपलब्ध करवाए गए आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक दूरभाष पर  7370 लोगों का भौतिक सत्यापन किया गया है । वही जिले में अभी तक 119  लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं जिले में 5383 लोगों को  जिले के अलग अलग स्थानों पर क्वार्नटीन   किया गया है ।जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जांच जांच 516 नमूनों को भेजा गया है , भेजे गए नमूनों में से 365 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वही गुरुवार तक 10 मरीज किशनगंज जिले में पाए गए हैं वही 142 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी भी आने बाकी है । मालूम हो कि अलग अलग राज्यो से 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए अप्रवासी पहुंचे है और जिला प्रशासन द्वारा उन्हें स्टेशन पर स्क्रीनिंग कर प्रखंड स्तर पर बने क्वार्नटीन सेंटर भेजा गया है जहां सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई गई है ।लेकिन जिस तरह से मरीजों कि संख्या बढ़ रही है वैसे में जिले वाशी को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है ।

किशनगंज में 5000 से अधिक को किया गया क्वार्नटीन 7370 का किया गया सत्यापन ।