
किशनगंज /प्रतिनिधि
शराब धंधेबाज हर दिन शराब तस्करी के लिए नया हटकंडा अपना रहे है ।ताजा मामला किशनगंज का है जहा उत्पाद विभाग की टीम ने मेडिसिन वैन में ले जाए जा रहे भारी मात्रा को जब्त किया है ।साथ ही इस कारवाई में छह तस्करो को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया है।बता दे की मेडिसिन वैन में शराब छुपा कर ले जाया जा रहा था ।जिसकी गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को प्राप्त होने के बाद जांच अभियान को तेज कर दिया गया ।
उसी दौरान ब्लॉक चौक के निकट जब मेडिसिन वैन की जांच की गई तो उत्पाद विभाग के कर्मियों की आंखे भी खुली की खुली रह गई ।उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद द्वारा बताया गया की दो वैन से कुल 973 लीटर शराब बरामद किया गया है ।जब्त शराब की कीमत लाखों रुपए है ।
गिरफ्तार तस्कर पूर्णिया और कटिहार जिले के रहने वाले है ।विभाग द्वारा तस्करो के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है ।धंधेबाजों से फिलहाल अधिकारियो द्वारा पूछताछ की जा रही है ।