Search
Close this search box.

किशनगंज : विदेशी शराब के साथ 10 युवक चढ़े उत्पाद विभाग की टीम के हत्थे,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

युवकों को मौज मस्ती पड़ी भारी

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने शराब और बीयर के साथ कार सवार 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। सिलीगुड़ी निवासी गिरफ्तार आरोपी तारापीठ में पूजा कर सिलीगुड़ी वापस लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में मौजमस्ती करने के लिए उनलोगों ने बीयर खरीद रखा था। रविवार रात रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने डब्ल्यू बी 74 एडी 9398 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार को रोक कर जब तलाशी ली तो सीट के नीचे छिपा कर रखे एक बोतल बीयर बरामद कर लिया।

बीयर बरामद होते ही सिलीगुड़ी निवासी अनिर्बान भादुड़ी, शुभदीप पाल, हिट्टू पाल चौधरी और सुब्रत सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही डब्ल्यू बी 24 के 3362 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी लेने पर 750 एम एल विदेशी शराब बरामद होते ही बंगाल के डायमंड हार्बर निवासी शुभांकर हलदर, देवनाथ गुड़िया, मनोज मंडल, राजू सरदार, दीपक मन्ना और गोपाल बेरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

किशनगंज : विदेशी शराब के साथ 10 युवक चढ़े उत्पाद विभाग की टीम के हत्थे,भेजा गया जेल

× How can I help you?