
किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सांगठनिक निर्वाचन में पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया से +२उच्च विद्यालय कंजिया से श्री रूपेश कुमार झा प्रमंडलीय संयुक्त सचिव के चुने गए हैं।मालूम हो की चुनाव जवाहर लाल स्मारक उच्च विद्यालय गुलाब बाग में संपन्न हुआ।
चुनाव में जिले के शिक्षक गण जिला सचिव जिला अध्यक्ष प्रमंडल कार्यकारिणी सदस्य गण राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं राज्य पार्षदों ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर श्री रूपेश कुमार झा को प्रमंडलीय संयुक्त सचिव के लिए निर्वाचित किया।
श्री झा ने सभी मतदाताओं के प्रति अपना आभार प्रकट किया एवं शिक्षक और शिक्षा हित में कार्य करने की वकालत की। इस चुनाव में कुल 93 मतदाताओं में 49 मतदाताओं ने अपना समर्थन श्री झा को दिया। श्री झा के सचिव निर्वाचित होने के बाद लोगो ने बधाई दी है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 147





























