किशनगंज :टेढ़ागाछ के आंगनबाड़ी केंद्रो पर गोद भराई उत्सव का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं को दी पोषण थाली

SHARE:

किशनगंज/टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रांतर्गत गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा गोद भराई उत्सव का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आंगनवाड़ी सेविका द्वारा गर्भवती महिलाओं को हरी साग-सब्जी, पौष्टिक फल, सिंदूर, बिंदी, चूड़ी देकर गोद भराई किया।प्रभारी सीडीपीओ बबिता कुमारी बताती हैं की गोद भराई उत्सव का मुख्य उद्देश्य पौष्टिकता और स्वास्थ्य संबंधी पद्धतियों पर गर्भवती एवं उनके परिवार को आवश्यक सलाह देना है।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस गोद भराई रस्म के तहत लाभुकों को गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे से बचाव के अलावे जच्चा-बच्चा की समुचित देखभाल, सुरक्षित प्रसव व अन्य आवश्यक जानकारी भी दी गई एवं टेटनस की सुई लगवाने एवं आयरन, कैल्शियम की गोली खाने की सलाह दी गई।

गोदभराई कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण युक्त खानपान की जानकारी दी जाती हैं। सभी गर्भवती महिला और उसके होने वाले बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित हों इसके लिए ही आईसीडीएस द्वारा हर माह 7वी तारीख को आंगनवाड़ी केंद्रों पर गोदभराई दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका द्वारा क्षेत्र के 3-4 माह की गर्भवती महिला को पोषणयुक्त पोटली देकर गर्भावस्था के दौरान जरूरी खानपान और सावधानियों की भी जानकारी दी जाती है।गोदभराई के मध्यम से सभी आंगनबाड़ी सेविकाएँ अपने क्षेत्र की महिलाओं को पूरे नौ महीने के गर्भकाल में पोषणयुक्त पोषाहार जैसे ताजे फल, हरी सब्जियां आदि खाने की जानकारी देने के साथ नियमित स्वस्थ जांच का भी संदेश देती है जिससे कि गर्भवती महिला और उसके होने वाले बच्चे सुरक्षित एवं स्वस्थ रह सके।


इस अवसर पर मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय पोषण अभियान के प्रखंड समन्वयक रोहन कुमार मंडल ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोदभराई में गर्भवती महिला को पोषण थाली उपहार स्वरूप दी गई। जिसमें गुड़, चना, हरी सब्जियां, आयरन की गोलियां, ताजे फल आदि उपलब्ध थे। सभी गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उपयोग में लेने वाले जरूरी पोषक तत्वों की विशेष रूप से जानकारी दी गई। वही महिलाओं को विशेषकर गर्भ के दौरान रखने वाले सावधानी, समय पर टीकाकरण व जांच आदि की जानकारी भी दी गई। गोदभराई के रस्म में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता व पंचायत के जन प्रतिनिधि ने भी भाग लिया।

सबसे ज्यादा पड़ गई