Kishanganj: दुर्गापूजा को लेकर पौआखाली में चप्पे चप्पे में सुरक्षा व्यवस्था,मन्दिरों और पूजा पंडालों में महानवमी पूजन में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

SHARE:

रणविजय/किशनगंज


सोमवार के दिन धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ महाष्टमी की पूजा समाप्ति उपरांत आज मंगलवार को अहले सुबह से ही माता आदिशक्ति दुर्गा के नौवे स्वरूप सिद्धिधात्री की पूजा अर्चना को लेकर पौआखाली नगर सहित खानाबाड़ी, रसिया, सरायकुड़ी, रुपादह, कुम्हिया, सुखानी, कठारो, पाँचगाछी आदि स्थानों में पुरे श्रद्धाभक्ति और मन में अटूट आस्था लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मन्दिरों और पूजा पंडालों में पहुंचकर माता जगदम्बा की भक्ति आराधना में लगे हुए हैं।

महानवमी पूजन में पौआखाली सार्वजनिक दुर्गा मन्दिर, खानाबाड़ी दुर्गा मन्दिर, सरायकुड़ी दुर्गा मन्दिर और रसिया दुर्गा मन्दिर में पाठा बलिदान की प्रथा है इस वजह से इन मन्दिरों में पाठा बलिदान को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है।इनसे पहले महाष्टमी की संध्या बेला में पौआखाली में मइया के दरबार में भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जहाँ भजन गायन करने वाले कलाकारों ने माँ के भजनों की सुंदर प्रस्तुति से भक्तों को खूब झुमाया। कार्यक्रम में पुलिस इंस्पेकर सुनील पासवान, कोर्लिकोट थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां भी मौजूद थें। उधर दुर्गापूजा उत्सव को लेकर विधि व्यवस्था में कोई कोर कसर बाकि ना रहे जिसके लिए पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव सशास्त्रबलों और एक दर्जन सिपाही बल के साथ सभी पूजा पंडालों में फ्लैग मार्च कर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं। पौआखाली सार्वजिनक दुर्गा मन्दिर सहित थानाक्षेत्र के अन्य सभी दुर्गापूजा स्थलों में चौकदारों से लेकर पुलिस पदाधिकारी व पुलिसबल की तैनाती की गई है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव स्वयं विधि व्यवस्था की निगरानी में मुस्तैद नज़र आ रहे हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई