किशनगंज :मृतक मिनहाज के आश्रितों से मिले कोचाधामन विधायक इजहार असफी,सौंपा चेक

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

कोचाधामन विधायक इजहार असफी बुधवार की संध्या बहादुरगंज प्रखंड के अलता बाड़ी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों को एक लाख रुपये का चेक देकर आर्थिक मदद किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से घटना को लेकर जानकारी ली तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विधायक इजहार असफी ने मृतक शकील अख्तर एवं मिन्हाज आलम की पत्नी को 50 – 50 रुपये का चेक प्रदान किया।

इस अवसर पर बुआलदाह पंचायत के मुखिया अबू नसर मुखिया सबा अनवर, मुखिया प्रतिनिधि डॉ मुन्ना, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शमशाद आलम, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जकी अनवर,राजद जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ गुफरान आलम, मास्टर अजमल हुसैन,राहत आलम, आसिफ अली समेत राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे। बताते चलें कि बीते 28 सितंबर की देर शाम ब्लाक चौक किशनगंज के समीप बहादुरगंज प्रखंड के अलता बाड़ी गांव निवासी मिन्हाज आलम घायल अवस्था में मिला था।

जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले जाया गया था। जहां 29 सितंबर को उनकी मौत हो गई थी।परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है। घटना को लेकर मृतक के पत्नी के द्वारा थाने में हत्या का केस दर्ज कराया गया है। वहीं पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। जबकि बीते एक माह पूर्व शकील अख्तर का भी शव घर में संदेहास्पद स्थिति में मिला था।

सबसे ज्यादा पड़ गई