किशनगंज /सागर चन्द्रा
पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आगामी 17 एवं 18 सितंबर को आयोजित 33 वी ताइक्वांडो क्योरूगी चैम्पियनशिप तथा 6 वी ताइक्वांडो पूम्से चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए किशनगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन के 13 प्रतिभागी 33 वी क्योरुगी प्रतियोगिता में सब – जूनियर बालक वर्ग में किसलय कुमार पांडेय, फरहान अख्तर, रुद्र कुमार मंडल एवं ऋषभ कुमार दास, कैडेट बालक वर्ग में आबान नजर एवं अभिनव महतो कैडेट बालिका वर्ग में मेघना कश्यप जूनियर बालिका वर्ग में असमत रजा एवं निशा कुमारी सीनियर बालिका वर्ग में पल्लवी कुमारी सीनियर बालक वर्ग में प्रणव रॉय
6 वी पूमसे प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सादिक अख्तर एवं शुभोदीप मजुमदार कैडेट बालिका वर्ग में मेघना कश्यप भाग लेंगी। गुरुवार को टीम मैनेजर प्रियंका कुमारी एवं कोच मुहम्मद जोहर की देख – रेख में टीम कैपिटल गाड़ी से पटना के लिए रवाना हो गई। बताते चलें कि 33 वी ताइक्वांडो क्योरूगी चैम्पियनशिप में किशनगंज के ताइक्वांडो सचिव श्री सादिक अख्तर एवं सादान परवीन निर्णायक की भूमिका निभाऐंगे।
इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार साहू , इंटर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक परमेश्वर झा, किशनगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, अधिवक्ता एजाज सोहेल एवं अधिवक्ता अभिजीत कुमार दास ने सभी प्रतिभागियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।