किशनगंज:टाउन थाना में चेहल्लुम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई आयोजित

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

चेहल्लुम पर्व के दौरान शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। गुरुवार को टाउन थाना में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने बेबाकी से अपनी बातों और सुझावों को रखा। इस दौरान आगामी दुर्गा पूजा व चेहलुम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि किशनगंज जिला गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है। शहरवासी शांति से पर्व मनाए।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चेहलुम शहादत का पर्व है इसीलिए शांति पूर्वक जुलुश निकालें। पर्व के मौके पर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाऐंगे। इस मौके पर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के साथ साथ सभी पुलिस पदाधिकारी और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई