उत्पाद विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई,31 पियक्कड़ों को किया गया गिरफ्तार, न्यायालय में किया गया पेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने पियक्कड़ों के धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया। अररिया और किशनगंज की टीम के द्वारा जिले के विभिन्न चेकपोस्ट पर अभियान चलाए जाने से पियक्कड़ों के बीच हड़कंप मच गया। कई पियक्कड़ तो चेकपोस्ट पर चेकिंग होता देख कर आसपास के ग्रामीण सड़क से निकल भागने में ही अपनी भलाई समझी। इसके बावजूद टीम 31 पियक्कड़ों को गिरफ्तार करने में सफल रही। गलगलिया चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने ठाकुरगंज पावर हाउस निवासी मोहन लाल गणेश।

फाराबाड़ी निवासी किरण कुमार, ठाकुरगंज वार्ड नंबर सात निवासी गुड्डू कुमार पासवान, बड़ा अलताबाड़ी बहादुरगंज निवासी बसंत कुमार, खासडांगी बहादुरगंज निवासी माजीद आलम, कसवाडांगी निवासी मो.रब्बानी, तालबाड़ी निवासी अब्दुस सत्तार, तबलभिट्टा कुर्लीकोट निवासी फिरोज आलम,चाकुलिया निवासी तौहीद आलम,मटियारी टेढ़ागाछ निवासी विपुल कर्मकार व संतोष कुमार, बांसबाड़ी निवासी रौशन कुमार और फारबिसगंज निवासी सलमान खान को हिरासत में ले लिया। जबकि फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टीम ने पेरूआ कोचाधामन निवासी विक्रम कुमार, गोढ़ीटोला अररिया निवासी आकाश गुप्ता और कुर्लीकोट निवासी मो.इंतखाब को हिरासत में ले लिया। जबकि रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की की टीम ने बंगाल में शराब का सेवन कर किशनगंज शहर में प्रवेश कर रहे बारहमसिया निवासी अभिशांत सुमन, अमित कुमार, औरंगाबाद निवासी मुन्ना कुमार, हुसैनाबाद निवासी बिंदा कुमार सिंह,

अलीगढ़ यूपी निवासी मनोज शर्मा, बक्सर निवासी ब्रजेश सिंह, चाकुलिया निवासी केशव चंद्रा, पौआखाली निवासी अभीजीत कुमार सिन्हा, बोहिता कोचाधामन निवासी लक्ष्मण लाल दास, बरारी कटिहार निवासी मो.तालीब व नजरूल के साथ साथ टाउन थाना क्षेत्र के समदा निवासी अफाजूद्दीन, मोतीबाग निवासी रमेश कुमार चौहान, लहरा निवासी राकेश कुमार, सालकी निवासी शंभू दास, रौलबाग निवासी रामू मुखिया, कालूचौक निवासी सुरेन्द्र सहनी, धर्मशाला रोड निवासी अजय कुमार, कैलटेक्स चौक निवासी आनंद कुमार का मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किया गया।

जांच में आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया।

उत्पाद विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई,31 पियक्कड़ों को किया गया गिरफ्तार, न्यायालय में किया गया पेश