किशनगंज :पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / गलगलिया/दिलशाद

इंडो – नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बंगाल एवं बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा फल फूल रहा है। तस्कर गिरोहों की सक्रियता लगातार बनी हुई है। पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों के चौकस रहने के बावजूद भी ब्राउन शुगर और हीरोइन जैसे मादक पदार्थ इन इलाकों में अपना पांव पसार चुकें हैं। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया पुलिस द्वारा भातगांव पंचायत के तोरिपट्टी गांव के एक घर से करीब 7 ग्राम संदिग्ध अवैध ब्राऊन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गलगलिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिवा गश्ती के दौरान गलगलिया बाजार में
किसी मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली कि रेलवे फाटक के निकट स्थित तोरिपट्टी गांव के एक घर में कुछ लोगों द्वारा ब्राऊन शुगर का सेवन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही सूचना के सत्यापन के लिए दिवा गश्ती में मौजूद एएसआई राकेश मिश्रा के नेतृत्व में गश्त में मौजूद दल-बल के साथ सूचना वाले घर पर छापेमारी करने पहुँचे। पुलिस को घर की ओर आते हुए देख घर में मौजूद 3-4 लोग बंगाल की ओर भागने लगे। लोगों को भागते हुए देख पुलिस बल ने उनका पीछा कर एक व्यक्ति को धर दबोचा। वहीं बांकी लोग बंगाल की भागने में सफल रहे। जिसके बाद पकड़े गए व्यक्ति के घर की तलाशी के क्रम में घर में मौजूद चौकी के नीचे से काले रंग की प्लास्टिक में भूरे रंग का चिपचिपा संदिग्ध ब्राऊन शूगर बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मो० सफीक पिता- स्व० मो० हाशिम, साकिन- तोरिपट्टी, थाना- गलगलिया जिला- किशनगंज, बिहार के रूप में बताया।

साथ ही उसने बतलाया कि यह ब्राउन शुगर मेरा बड़ा भाई मो० रफीक एवं उसकी साली काजल लेकर आती है और हमारे यहां बंगाल और नेपाल से लोग आकर ब्राउन शुगर खरीदते हैं और पीते हैं। वहीं पुलिस द्वारा बरामद संदिग्ध ब्राऊन शुगर को जब्त करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

जहां इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर जब्त संदिग्ध ब्राऊन शुगर का कुल वजन करीब 7.010 ग्राम पुष्टि की गई है। इसके उपरांत मो० सफीक उम्र-26 वर्ष, मो० रफीक उम्र 30 वर्ष दोनों पिता- स्व० मो० हाशिम, साकिन- तोरिपट्टी, काजल उम्र-20 वर्ष, पिता- मो० इद्रीश, साकिन- दरभंगियाटोला सभी थाना- गलगलिया, जिला- किशनगंज के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत गलगलिया थाना कांड संख्या 47/22 दर्ज करते हुए पकड़े गए आरोपी को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेजने की तैयारी की जा रही है। साथ ही दोनों नामजद अभियुक्त के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।

किशनगंज :पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल