किशनगंज /टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के सभी इलाकों में सोमवार की रात्रि से मंगलवार की दोपहर तक बिजली गुल रहने से उपभोक्ता हो रहे परेशान। सोमवार को शाम मे लगभग सात बजे हल्की बारिश होने पर बिजली काट दी गई फिर मंगलवार को दोपहर के दो बजे ही उपभोक्ताओ को बिजली मील सकी। स्थानीय उपभोक्ता बिनोद साह ने बताया कि कल से अबतक लगातार इलाके में उन्नीस घंटे बिजली गायब रही । घर में लोगों को अंधेरे में ही रहना पड़ा,महिलाए खाना भी नही बना सकी , बच्चे पढ़ाई नही कर पाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि टेढ़ागाछ के साथ विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार किया जाता है वही अन्य प्रखंड में रात में ही बिजली आ गई थी लेकिन टेढ़ागाछ में अगले दिन उन्नीस घंटे बाद बिजली मिली। उपभोक्ताओ द्वारा जब भी कार्यपालक अभियंता से शिकायत या जानकारी के लिये फोन किया जाता है तो उनके द्वारा फोन तक नही उठाया जाता। मंगलवार को दोपहर के बाद बिजली आने के बाद भी आंखमिचोली जारी है।