जबरन शादी करने के लिए युवती को प्रताड़ित करता है युवक ,पीड़िता ने थाना में मामला करवाया दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना क्षेत्र निवासी युवती को दोस्ती का झांसा देकर युवक के द्वारा परेशान करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा बुधवार को उसवक्त हुआ जब युवक की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची। जहां पीड़िता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार चकला वार्ड नंबर छह निवासी शाहील आलम पिता सफीरूद्दीन का पूर्व से पीड़िता के घर आना जाना था। इस बीच दोनों के बीच दोस्ती भी हो गई।

इसके बाद से शाहील पीड़िता पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। लेकिन पीड़िता ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। विगत दिनों जब पीड़िता कॉलेज जा रही थी तो शाहील ने उसे धोखे में रखकर बेहोशी की दवा पिला दी और अपहरण कर उसे लेकर सिलीगुड़ी चला गया। जहां होश में आने के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सिलीगुड़ी पहुंचे और पीड़िता को घर वापस ले आये।

घटना के बाद स्थानीय स्तर पर पंचायती कर मामले को रफादफा कर दिया गया। लेकिन कुछ दिनों के बाद शाहिल एकबार फिर से पीड़िता को परेशान करने लगा। जिसकी शिकायत करने पर शाहिल के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता को बचाने के लिए जब उसका भाई पहुंचा तो उसे भी पीट पीट कर घायल कर दिया गया। नतीजतन परेशान पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाने पुलिस के समक्ष जा पहुंची।

जबरन शादी करने के लिए युवती को प्रताड़ित करता है युवक ,पीड़िता ने थाना में मामला करवाया दर्ज

error: Content is protected !!