किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सीआरसी में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) कार्यक्रम अन्तर्गत स्कूल रेडिनेस माॅडियूल ‘चहक’ प्रशिक्षण शिक्षकों एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक का क्लस्टर प्रखंड स्तरीय पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार से शुरू किया गया।
बीईओ शिला कुमारी ने बताया कि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेणुगढ़, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हवाकोल गम्हरिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कमाती, हाई स्कूल टेढ़ागाछ, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुहिया रहमतपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय फाराबाड़ी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा एक के विद्यार्थियों हेतु विकसित तीन माह के स्कूल रेडिनेस माॅडियूल ‘चहक’ का मास्टर प्रशिक्षक एवं मेंटर्स द्वारा सभी विद्यालयों के दो शिक्षकों को छात्रों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात शिक्षक अपने अपने विद्यालय में जाकर छोटे छोटे -बच्चों को खेल- खेल के माध्यम से गतिविधियों का आयोजन कर पढ़ाएंगे। मुख्य रूप से छात्रों में शारीरिक विकास, भाषा का विकास, संख्या ज्ञान एवं पर्यावरणीय जागरुकता तथा सामाजिक एवं भावनात्मक विकास ‘चहक’ प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों को निपुण बनाने प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जा रहा है। जिसमें कक्षा एक के नामित शिक्षक , शिक्षिकाएं एवं प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
प्रशिक्षण स्थल उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेणुगढ़ के व्यवस्थापक प्रमेश्वर कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रशिक्षण स्थल पर हीं चाय एवं भोजन का प्रबंध किया गया है। जिला मास्टर प्रशिक्षक अख्तर खान ने प्रखंड के सभी प्रशिक्षण स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बताया कि सभी शिक्षक, शिक्षिका उत्सुकता पूर्वक प्रशिक्षण को प्राप्त कर रहे हैं।
वहीं इस अवसर पर मास्टर प्रशिक्षक श्याम नारायण पंडित एवं प्रशिक्षक मिनहाज अहमद, नीतू कुमारी, प्रधानाध्यापक गया प्रसाद सिंह,ग्यास सरवर, नादिर आलम, मोo मेराज आलम,मोo मेहरूज्ज्मा, सीमा परवीन, किरण कुमारी गुप्ता, गोपाल प्रसाद माझी, संजय प्रसाद सिंह,पुष्पा देवी, दुर्गावती देवी, बृजभूषण वर्मा आदि दर्जनों शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।