किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर से सटे हटवार रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करने के दौरान तेजरफ्तार ट्रेन के चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। रेलवे पिलर संख्या 92/1 – 2 के बीच घटित घटना के बाद अप लाइन पर रेल परिचालन ठप्प हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही किशनगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर के निर्देश पर आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई और शव को रेलवे लाइन से हटा कर आवागमन पुनः बहाल करा दिया।
तलाशी के दौरान मृतक के पास से किसी भी प्रकार के पहचान पत्र या दस्तावेजों के बरामदगी नहीं होने से उसकी पहचान नहीं हो सकी। मौके पर उमड़ी भीड़ भी शव का शिनाख्त करने में नाकाम रही। नतीजतन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 211