टाउन थाना पुलिस ने पांच चोरों को किया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

SHARE:

शहर के अलग अलग स्थानों से हुई गिरफ्तारी

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर में गस्त कर रही टाउन थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चोरी के सामान के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद बंगाल के फाटापुकुर निवासी फिरोज ग्वाला पिता मनोज ग्वाला, खगड़ा निवासी असराफुल पिता जमालुद्दीन अंसारी, लोहारपट्टी निवासी रेहान पिता सकीमुल, लहरा फुलवारी निवासी कौसर आलम पिता मो.सुलेमान और मनौरा निवासी मो.आलम पिता मो.नासिर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

सबसे ज्यादा पड़ गई