बस स्टैंड से महिला का पर्स हुआ चोरी,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

यात्रा करने के उद्देश्य से बस स्टैंड पहुंची एक महिला का पर्स बदमाशों ने चोरी कर लिया। पीड़ित महिला द्वारा टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार भागलपुर निवासी पीड़ित महिला प्रेरणा कुमारी शुक्रवार दोपहर भागलपुर से बस से किशनगंज पहुंची थी। बस स्टैंड मे खड़ी होकर वह परिचित का इंतजार कर रही थी।

इसी दौरान बदमाशों ने महिला के साइड बैग का चैन खोलकर पर्स चुरा लिया। पर्स में तीन एटीएम, आधारकार्ड, पेनकार्ड, दो सोने के अंगुठी और नगद रुपए थे।

फोटो साभार:इंटरनेट

सबसे ज्यादा पड़ गई