अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहने से आवागमन करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये तस्वीर है फारबिसगंज के सदर रोड की है जहां नाले का पानी सड़कों पर दुकानों में घुस गया है । जहां दुकानदार जलजमाव में ही दुकान चलाने को मजबूर है । स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि काफी दिनों से नाले का गंदा और बदबूदार पानी जमा हुआ है।
लोगों ने बताया कि सदर रोड का यह हाल है अन्य वार्डो का क्या हाल होगा आप सोच सकते हैं ? स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है नाले की सफाई नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में बरसात के पानी सड़कों पर बहने लगी है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के क्रियाकलापों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए का कि नगर परिषद पूरी तरीके से लूट का अड्डा बन चुका है और उसे आम लोगों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है स्थानीय लोगों ने अभिलंब जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।