कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों को दबोचने की फिराक में लगातार नए-नए तरीके अपना रही हैं. इसी कड़ी मे मंगलवार देर शाम को अभियान चलाते हुए खामिदौरा और कुल्हड़िया से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए देशी व अंग्रेजी शराब सहित एक कार जब्त किया है.
इस सम्बंध में उत्पाद विभाग के आबकारी थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम खामिदौरा के समीप जांच के दौरान नवादा जिले के रहने वाले कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
कार से हिसुआ नवादा निवासी अनिल कुमार और चक्कीपुर निवासी सोनू कुमार से 129 बोतल शराब के साथ कार भी जब्त किया गया है.इसके अलावे कुल्हड़िया गांव के समीप चेकिंग में 310 पीस देशी शराब के साथ सैयदराजा के साबिर अहमद और बभनियाव चैनपुर निवासी किशुन विंद को गिरफ्तार किया गया.मंगलवार को धराये सभी तस्करों का मेडीकल चेकअप कराने के बाद उत्पाद विभाग ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.