कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत कैमूर में 25 जून तक 13264 गरीब परिवारों का आवास बनाया जाएगा। पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत राज्य में मिशन 7 लाख शुरू किया गया है। इस बारे में उप विकास आयुक्त अजय तिवारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्राप्त विभागीय निर्देश मिशन 7 लाख के कार्यानवयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021- 2022 में आवास प्लस की सूची के लाभुकों को आवास का लाभ दिया जा रहा है।
इस वित्तीय वर्ष में जिले को फुल 23,951 लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस लक्ष्य के विरूद्ध 22,182 आवासों को स्वीकृति प्रदान करते हुए 20,214 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019- 20 की अवधि में आवास पूर्णता हेतु लंबित आवास की संख्या 834 है। इसके अलावा सभी आवास में से 13,264 आवास को 25 जून 2022 कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्ण किया जाना है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिशन 7 लाख कार्यक्रम को कैमूर में सफल बनाने के लिए विभाग अपनी तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और आवास सहायकों को निर्देशित किया गया है।